संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित महादेवा। पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में पूर्व में अभी कुछ दिन पहले सावन मेला महादेवा में हुआ था जिसमें पूर्व की भांति जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत के अधिकारी मिल कर मेला में लगने वालीं बैरिकेडिंग का ठेकेदार को ठेका मिला था मेला समाप्त हो गया है लेकिन। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि महादेवा में जो रोड पर गड्ढे हैं वह अभी तक नहीं बन्द किए गए हैं। प्रति दिन सुबह-सुबह जब शिव भक्त दर्शन करने के लिए पर्यटन स्थल लोधेश्वर में आते हैं। तो बैरिकेडिंग के गड्ढे होने के कारण बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और जनता का कहना है कि ठेकेदार की ला परवाहीसे कई राहगीर चोटिल हो जा चुके हैं। जनता का यह कहना है कि अगर बैरिकेडिंग ठे के दार ने खुदे हुए गड्ढे नहीं पटवाऐ तो क्षेत्रीय जनता आक्रोशित हो कर उपजिलाधिकारी अधिकारी से शिकायत कर के कार्रवाई करवानें की मांग करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here