👉 भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए जल्द लिया जाए निर्णय
फतेहपुर। भीषण ठंड और शीतलहर के चलते माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या में भीषण कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष आलोक शुक्ला के नेतृत्व में जिला अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए इंटरमीडिएट तक के बच्चों के स्कूल आने का समय परिवर्तन किए जाने की मांग की गई है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप चल रहा है जिसकी वजह से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 40% के आसपास हो रही है। कहा गया कि जो बच्चे विद्यालय आ रहे हैं वह भी ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते हैं जिसकी वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का समय परिवर्तन किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। ज्ञापन देने वालों में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पुष्पराज सिंह, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चौहान, अतुल सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।