फतेहपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष–2024 हेतु जनपद के केन्द्र निर्धारण के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष–2024 को शांतिपूर्ण, नकलविहीन, सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत 117 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाना है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि शासनादेशानुसार राजकीय विद्यालय, वित्तपोषित कालेज, स्ववित्तपोषित कालेज को वरीयता के आधार पर चयन किया जाय। उन्होंने कहा कि तहसीलवार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेजों की सूची बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उपजिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के कालेजों का स्थलीय सत्यापन के लिए टीम गठित कर कालेजों का सत्यापन कराए, सत्यापन में शासन द्वारा निर्धारित मानकों को अवश्य जांच ले साथ ही मूलभूत सुविधाओं को भी देख ले और रिपोर्ट से अवगत कराए, जिससे कि केन्द्रों की अंतिम सूची तैयार की जा सके और शासन को भेजा जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नन्दप्रकाश मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, नायब तहसीलदार बिंदकी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here