संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी। विकासखंड सूरतगंज के विद्युत उपकेंद्र सुढ़ियामऊ के सैकड़ो गाँव में सोमवार की सुबह से ही बिजली गुल हो गई थी जो मंगलवार की देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी लगातार 36 घंटा बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। उपकेंद्र सूरतगंज के अंतर्गत आने वाले पांच फीडर,सूरतगंज, मोहम्मदपुर खाला, रानीगंज, हेतमापुर, जिगनी संचालित होते हैं। जिसमें मीरपुर बिलौली जफरपुर महमूदपुर पर्वतपुर रुहेरा बरैया सूरतगंज सहित आदि गांवों के करीब 300 गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली मंगलवार की रात 8:00 बजे से बुधवार तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी ऐसे में 2 लाख की आबादी बिजली की समस्या से जूझती हुई नजर आई।बुधवार को विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज पर सैकड़ो ग्रामीणों किसानों ने पहुंचकर जेई एसडीओ मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाकर बिजली न आने के विरोध में विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज पर धरना प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग रामनगर सूरतगंज दिलीप कुमार यादव विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठकर समझाया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं उनको सही कराया जा रहा है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हरायण सहित अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here