फतेहपुर ,,,जिले की गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की महिलाएं पीड़ित महिला व उसके परिवारीजनों के साथ कानपुर नगर के घाटमपुर थाना अंतर्गत जाजपुर पुलिस चौकी पहुँची | जहां पीड़ित नवविवाहिता जिसकी शादी अभी हाल ही में 20 मई 2023 को घाटमपुरपुर थाना क्षेत्र के अजगरपुर ग्राम पंचायत में हुई थी। उसको न्याय दिलाने हेतु पुरजोर मांग किया गया है
| प्रकरण यह रहा कि पीड़िता सुखरानी देवी पुत्री दयराम निवासी ग्राम सबहदा थाना पैलानी जनपद बाँदा की रहने वाली है । जिसकी एक माह पूर्व शादी कानपुर के अजगरपुर गांव में हुई है । पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका ससुर शिवदास कुमार उसे गलत निगाहों से देखता था और छेडखानी करता था। विरोध करने पर गन्दी गालियां व मारपीट करता था। पति को भी मारता है यहां तक की उसे घर से निकल जाने को कहा जा रहा है। ऐसे में पीड़िता नें जब अपने परिजनों को बताया तो परिजन गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जाजपुर चौकी पहुंचे मुकदमा लिखाये जाने हेतु अप्लीकेशन दिया। चौकी इंचार्ज ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर अतिशीघ्र न्याय दिलाये जाने को पूर्णतः आश्वस्त किया | इस दौरान रानी देवी, पुष्पा, दयाराम, कमला, सुमन आदि लोग मौजूद रहीं |