सूत्रों के अनुसार विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलवारी में अंग्रेज पाल,व महादेव पाल ,तेज मूसलाधार बारिश से दोनो घरों के लोग बेघर हो गए। यहां तक कि बेघर हुए गरीब के घर एक वक्त का भोजन का ठिकाना नहीं रहा।सब कुछ मौसम का कहर तेज धार दार पानी का बहाव अपने में समेटते हुये बहा ले गया। क्योंकि पीड़ित के छप्पर के बगल बहुत बडा नाला है। जिस नाले की सफाई हेतु प्रति वर्ष लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं। इसमें कोई अधिकारी कर्मचारी रूपये निकालने में कोई देरी नहीं लगाते। वही आज इस पीड़ित की दर्द सुनने वाला कोई नहीं दिखाई पड़ता है। पत्रकार द्वारा संबंधित लेखपाल को अवगत कराया गया। लेकिन कोई कर्मचारी यहां तक आना उचित नहीं समझा।। सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिली ।और ना ही कोई आला अधिकारी व कर्मचारी एक हफ्ता हो जाने के बाद भी हाल-चाल लेने नही पहुंचा । अधिकारी व कर्मचारी योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। रोटी ना कपड़ा ना मकान कुछ भी नहीं मिला ।गरीब को लाचारी से जूझ रहे दोनों परिवार ।अब देखना यह है कि इस खबर को प्रकाशित करने के बाद कोई कर्मचारी अधिकारी योगी सरकार के आदेशों का पालन करता है |या यूं ही मामले को दबाकर रख देता है| इन दोनों गरीब परिवार की मांग है ।कि सरकार की तरफ से हमें मकान दिया जाए। जो की हमारे बच्चे भी पक्की छत के नीचे सो सके। योगी सरकार का भी आदेश है। ।कि हर गरीब के सर पर छत होनी चाहिए| लेकिन आज तक कोई अधिकारी व कर्मचारियों की नजर क्यों नहीं पड़ी ।अब देखना होगा ।कि इस गरीबों को मकान. व खाने की व्यवस्था रहने की व्यवस्था होती है या यूं ही मामले को दबा कर दिया जाता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here