बस्ती। जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बैठक में स्वयं उपस्थित हो, विशेष परिस्थिति में ही प्रतिस्थानीय को भेजें तथा यह सुनिश्चित कर ले कि प्रतिस्थानीय को विभागीय योजनाओं के संबंध में बैठक से संबंधित बिन्दुओं की पूरी जानकारी हों। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक के पूर्व कार्यवृत्त के अनुसार अनुपालन आख्या अमल में अवश्य लायें। उन्होने नहर खण्ड-3 गोण्डा तथा खण्ड-4 अयोध्या से टेल फीडिंग में आ रही समस्या के दृष्टिगत शासन स्तर पर अगली बैठक के माध्यम से निर्णय लेकर पत्राचार करने का निर्देश दिया।
किसानों के लिए नलकूप से की जानी वाली सिंचाई की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर ए.ई. नलकूप ने बताया कि 622 नलकूपों में से 4 नलकूप यांत्रिकदोष तथा 7 विद्युतदोष से बाधित है, जिन्हें एक सप्ताह में ठीक करा लिया जायेंगा। उन्होने प्रतिनिधि सांसद/विधायक कप्तानगंज गुलाबचन्द्र सोनकर के पूछे जाने पर बताया कि वर्तमान समय से 36 नलकूप निष्क्रिय चिन्हित है, जिन्हें ठीक कराने के लिए नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 1957 हेक्टेयर का लक्ष्य विभाग को प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 124 हेक्टेयर का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। किसानों के लिए 20 एच.पी. टैªक्टर पर रू. 01 लाख का अनुदान, पावरट्रिलर 8 एच.पी. तक 75 हजार का अनुदान डीबीटी के माध्यम से देय है। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा केला, आम, पपीता और कटहल की बागवानी पर भी किसानों के लिए अनुदान देय है। किसी भी योजना हेतु आनलाईन आवेदन करने पर प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर देय है।
भूमि संरक्षण के प्राविधिक सहायक विपिन कुमार ने बताया कि 350 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के लिए रू. 7800 प्रतिहेक्टेयर अनुदान देय है। बैठक में विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, सदर के मो. सलीम, राजनरायण त्रिपाठी, बलिकरन चौहान, अरूण कुमार चौधरी, डा. रणजीत सिंह, इ. रामनरेश, इ. प्रभाकर कुमार, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, शीलभद्र सिंह, रामवृक्ष, दुर्गेष श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here