खबर बस्ती से
थाना गौर मे उपनिरीक्षक पद पर रहे धर्मेन्द्र तिवारी बभनान चौकी प्रभारी का स्थानांतरण विजली विभाग मे कर दिया गया है स्थानांतरण होने पर थाना गौर मे आयोजित समारोह मे फूल मलाये पहनाकर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई!अपने अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम जनता के बीच उनका व्यक्तित्व काफी लोकप्रिय एवं मिलनसार रहा है. उनके अनुभव के बलबूते कई पेचीदे मामले भी पुलिस विभाग ने निबटाये. यही वजह है कि उन्हें विदाई देते समय अधिकारी कर्मचारी भावुक हो गए.और सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.विदाई समारोह के मौके पर संबोधित करते हुये थाना अध्यक्ष गौर राजकुमार राजभर ने कहा कि उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र तिवारी ने अपने कार्यकाल मे जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है वह यादगार रहेगा स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत है किन्तु किसी के बिछडने पर कष्ट अवश्य होता है |इस मौके पर स्थानांतरित हुए उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल मे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने भरसक प्रयास किया किंतु यदि उनसे जाने अनजाने मे कोई गलती हो गयी हो या फिर अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दे|उन्होने कहा कि थाना गौर के पुलिस के साथियों व आम लोगो ने उन्हे जो प्यार व सहयोग दिया उसके लिये वे सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर उप निरीक्षक सिपाही पुलिस कर्मी व सम्मानित लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020