संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लोधौरा जनता द्वारा बताया गया की मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लगभग 1 साल तक सूरतगंज सीडीपीओ के द्वारा हीला हवाली करते-करते आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी को दलिया वितरण का चार्ज नहीं दिया गया था। मंजू देवी का कहना है की मेरी तबीयत खराब होने के कारण। सीडीपीओ व पूर्व सुपरवाइजर द्वारा आंगनवाड़ी का गला वितरण करने को नहीं दिया जा रहा था। दिनांक 30 08 सन 2024 का वितरण करने का राशन सुपरवाइजर द्वारा पंचायत भवन मिनी सचिवालय के प्रांगण पंचायत लोधौरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी को 65 पैकेट दलिया 1 किलो वाली, और चना दाल,व तेल आंगनवाड़ी सूरतगंज सुपरवाइजर ने मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री वितरण करने के लिए सभी सामग्री मौके पर जाकर देदियागयाहै। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी को सामग्री मोहया कराईं गयी है वह पीछले माह की है।नवे माह का आंगनबाड़ी का वितरण सामग्री क्यों नहीं दी गई यह सोच नीय विषय है।