बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रथम चरण में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से रवीश कुमार मिश्र को जिला उपाध्यक्ष तथा विवेक कान्त पाण्डेय को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए दोनों पदाधिकारियों से अपेक्षा किया कि संघ के साथ मिलकर शिक्षक हित में कार्य करेंगे और संगठन को गति प्रदान करने में अपना सहयोग देंगे। रवीश कुमार मिश्र और विवेक कान्त पाण्डेय ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व दिया है उसका पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। बैठक के द्वितीय चरण में आगामी जिला अधिवेशन और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही के विषय में चर्चा हुई। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने के बावजूद गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई नहीं हुई है इसके लिए ही जल्द धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि जिला अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं पूरे जिले में सदस्यता अभियान चल रहा है सारी औपचारिकताएं पूरी होने के उपरांत जल्द ही जिला अधिवेशन की तारीख घोषित की जाएगी। बैठक में रजनीश यादव, हरेन्द्र यादव, शिल्पी, कुसुम, गौरव चौधरी, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, विजय यादव, दीपचंद, मनीष कुमार, सतराम वर्मा, संतोष कुमार पाण्डेय, मोहम्मद असलम, राम भवन यादव, सुरेश गौड़, शिवरतन, सनद पटेल, प्रताप नारायण चौधरी, मंगला मौर्य, अनिल कुमार पाण्डेय, रवि प्रताप सिंह, वेद उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, भारत भूषण यादव, अनीस अहमद, राजकुमार त्रिपाठी, नितिन, सुशील गहलोत, गिरजेश चौधरी, अमित पाण्डेय, दिनेश सिंह, रंजन सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, अशोक यादव, विवेकानंद, राजेश द्विवेदी, संतोष मिश्र, विवेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here