जनपद कौशाम्बी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव में श्वेता देवी पत्नी नवल कुमार वा ममता देवी पत्नी सुनील कुमार ने अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश पुत्र छेदुवा उर्फ छेद्दु निवासी तलैयापुर मजरा शहजादपुर तहसील सिराथू थाना कोखराज से आराजी संख्या गाटा 439 से 230 वर्ग मीटर जमीन पंजीकृत रजिस्ट्री 2 लाख 50 हजार रुपए देकर के 8 दिसंबर 2023 को पंजीकृत बैनामा लिया था खरीदी गई जमीन का तहसील से दाखिल खारिज भी हो चुका है उक्त जमीन महिलाओं के नाम अभिलेखों में दर्ज है लेकिन खरीदी गई जमीन पर जमीन विक्रेता ओमप्रकाश और उनके भाई उमेश कुमार वा महेश कुमार जमीन पर खरीददार महिलाओं को कब्जा नहीं करने दे रहे निर्माण नहीं करने दे रहे इससे अधिक इनकी क्या गुंडई होगी कि जमीन बेचकर पैसा लेने के बाद कब्जा नहीं करने दे रहे हैं महिलाओं और उनके परिवार के साथ साथ गाली गलौज मारपीट कर रहे हैं खरीदी गई जमीन कब्जा करने पहुँचे महिला के पति नवल के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया मारपीट से नवल को गंभीर चोट लग गयी जमीन बेचने वाले ओमप्रकाश और उनके भाई खुलेआम गुंडई पर उतारू हैं लेकिन पुलिस मामले में तमाशा देख रही है जिससे कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है धोखाधड़ी फ्रॉड करके ढाई लाख रुपया लेने वाले ओमप्रकाश और उनके भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोग जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले हैं और उन्हें संपूर्ण प्रकरण बताते हुए फ्रॉड करने वाले ओम प्रकाश और उसके भाइयों पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई हैं।