छिवलहा राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा नौ एवं दस के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल का प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए। इससे पूर्व विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, उन्होंने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बीच-बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उसका बौद्धिक, मानसिक के साथ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए बच्चों को भी चाहिए कि इस तरह का कहीं भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। वहीं निर्णायक मंडल के सदस्य अवध किशोर, मनीष सिंह को प्रस्तुत प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतियोगियों के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। कक्षा नौ से निर्देश कुमार एवं सचिन वर्मा तथा कक्षा दस से इशिका कैथवार के माडल चयनित किए गए। प्रदर्शनी में चयनित मॉडल सहित सभी प्रदर्शित मॉडल बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।