बस्ती। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से प्रत्येक जनपद में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था। इसी कड़ी में बस्ती जनपद में समाजवादी शिक्षक सभा की जिला इकाई द्वारा डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में समारोह आयोजित कर शैक्षणिक व सामाजिक उपलब्धियों के लिये 5 शिक्षकों को ‘समाजवादी शिक्षक रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
सम्मानित किये गये शिक्षकों में डा. फूलदेव यादव, दीनानाथ, तफज्जुल हुसेन, गंगाराम चौधरी, प्रमोद कुमार ओझा शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी ने कहा शिक्षक समाज का अनमोल रत्न है। समाज व राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षक के ही कंधों पर होती है। शिक्षकों को चाहिये कि वे ऐसी पीढ़ी तैयार करें जो सामाजिक, नैतिक मूल्यों का सम्मान करते हुये अपने राष्ट्रीय दायित्व को भी समझे। उन्होने सम्मनित शिक्षकों को बधाइयां व शुभकामनायें दिया। विशिष्ट अतिथि राजमणि पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। शिक्षक संस्कारित न हो और वह स्वयं नई पीढ़ी के सामने अपने उच्च आदर्श न प्रस्तुत कर सके तो निश्चित रूप से समाज का चेहरा विकृत हो जायेगा। इसलिये शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
डा. हरिओम श्रीवास्तव, प्रवीण गुप्ता, तौआब अली, अजय वर्मा ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्रीनाथ विश्वकर्मा व अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सी.एल. यादव ने किया। इस अवसर पर आज्ञाराम चौधरी, विधाधर वर्मा, डा. घनश्याम श्रीवास्तव, डा. प्रमोद कुमार उपाध्याय, हरीराम वंसल, डा. अरूण कुमार मिश्र, रामरक्षा वर्मा, आशुतोष मिश्र, वीरेन्द्र यादव, राजेश आर्य, संतोष प्रजापति, रामचन्द्र निषाद, विजय कुमार, अर्जुन यादव, सैदा हुसेन, राकेश सिंह, डा. कमलेश चौधरी, इरशाद अहमद, पवन वर्मा, सुजीत कुमार, ज्ञानेन्द्र भारती, जगदम्बा प्रसाद, उमाशंकर यादव, राजेश यादव, दीपक सिंह प्रेमी, विजयनाथ तिवारी, डा. दीनानाथ चौधरी, ज्ञानदास चौधरी, गिरजाशंकर चौधरी, रमेश चन्द गौतम, फौजदार यादव, मुरलीधर, सच्चिदानंद पाण्डेय, रामभवन यादव, अशोक चौधरी, सुनील मौर्य, रमेश वर्मा, मूलचंद प्रजापति, अनीस अहमद, रामनवल यादव, राहुल सिंह, अजय यादव, मो. हारिश, राजेश यादव, अजय पाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here