हैदरगढ़-बाराबंकी।
गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर पर धावा बोलते हुए अज्ञात चोरों ने तांबे की ढाई किलो वज़नी नाग देवता की प्रतिमा और दान पात्र में रखे 10 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मंदिर के पुजारी ने हैदरगढ़ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार शाम को पूजा पाठ व संध्या आरती के बाद रोज की भांति मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए और पुजारी अपने घर चले गए। रविवार सुबह मंदिर खोलने पहुंचे पुजारी ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और कपाट खुला हुआ है। मंदिर के अंदर का जायज़ा लेने पर पता चला कि अंदर रखे दो दान पात्रों के शीशे टूटे हुए थे और उसमें रखी 10 हज़ार की नगदी नदारत थी। इसके अलावा पीतल की ढाई किलो वजनी नाग देवता की प्रतिमा भी गायब थी।
चोरी की वारदात की जानकारी के बाद जब मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया तो उसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दिए लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। मंदिर के पुजारी ने कोतवाली हैदरगढ़ में चोरी की तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here