बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर संचालित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीएमश्री विद्यालय मुसहा में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ शपथ भी दिलाई गई। सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में अभिभावकों को स्वच्छता के लाभ बताये गये। आपको बता दें शासन से पखवाड़े भर आयोजित किये जाने वाले विविध कार्यक्रमों का विवरण भी जारी किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के लिये पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। इसे अपनाकर हम न केवल तमाम बीमारियों से अपना बचाव करते हैं बल्कि समाज में अपनी अलग पहचान भी कायम करते हैं। उन्होने बच्चों और अभिभावकों से कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, विमला देवी, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, फूलचंद यादव, विजय श्रीवास्तव, शंकराचार्य, नीतू यादव, गया शुक्ल, संजना देवी, अर्पिता, उमापति मिश्रा, दानबहादुर दूबे, कुमकुमलता श्रीवास्तव, रामजीत, भानूप्रताप, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी आदि का योगदान रहा।