खागा/फतेहपुर

✍खागा कोतवाली अंतर्गत ग्राम खैरई मोड़ के पास तेज रफतार मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ने से हुआ बड़ा हादसा जिससे पाँच यूवक बुरीतरह घायल,
बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल खागा से खैरई की ओर तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार खैरई से खागा की ओर जा रही था जिसमे आमने सामने भिड़ंत हो जाने पर बाइक सवार पाँच युवकों को गंभीर चोटे आई घायल यूवक को मोके पर उपस्थित ग्रामीणों ने डायल112 की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सी एच सी हरदो भर्ती कराया जहाँ पर यूवक की हालात नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया,/
वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि खैराई निवासी अजय पुत्र मोहन लाल और भोला पुत्र मोहन तथा उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है जो सीएचसी हरदो से हैलट रिफर कर दिया गया है वही दूसरी बाइक सवार दोनों व्यक्ति को भी गम्भीर चोटें आई हैं जिंनका भी इलाज चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here