पीड़ित दलित बृज मोहन ने बताया की एसीपी स्वाति चौधरी बदले की भावना लेकर कर रहे हैं काम मुझे फर्जी छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजना चाहती है मैं निर्दोष हूं

दलित पीड़ित बृज मोहन को जाता छूट की बात करने में नहीं हिचकीचा रहे हैं दबंग माफिया एवं पुलिस के थाने की मिलीभगत से एवं यादव लोगों ने जीना कर दिया दुश्वार बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन दलित पीड़ित परिवार को बहुत ही ज्यादा परेशान किया जा रहा है दरबदर भड़कने को कर दिया मजबूर घर में लग गया ताला दबंग यादव एवं पुलिस के भ्रष्टाचार अधिकारी एवं सिपाहियों ने मिलीभगत कर किया दलित पीड़ित परिवार का जीना हुआ दुश्वार आत्महत्या करने को पूरा परिवार है मजबूर

लखनऊ खुरदही बाजार मढरामऊ कला राम प्यारी रहने वाली महिला ने बताया कि हमारे यहां 7 बजे के 20 मिनट पर एचसीएल दरोगा शिव कुमार हमारे घर आए और आवाज दिया मैंने कहा की में बुजुर्ग महिला हूं रात ज्यादा हो गई है जो भी बात करनी है सुबह करना मगर हमारे घर में जबरदस्ती घुस कर जबरन मुझसे अंगूठा लगवा लिया और उन्होंने कहा कि कैमरे चेक करने है हम आए हैं आपके पास उसके बाद एक सादे कागज पर हमारा अंगूठा जबरजस्ती धरा लिया हाथ पकड़ के उसके बाद 1 किलोमीटर की दूरी पर विनीता देवी पति दिनेश कुमार अपने अलग घर में रहते हैं वहां उनके साथ शिव कुमार दरोगा के साथ में बृजेश यादव पुत्र राम कुमार उनके घर पहुंचे और घर में घुसने लगे तभी विनीता देवी ने कहां हमारे घर में बृज मोहन नहीं रहते हैं काफी देर तक शिव कुमार दरोगा वहां पर रुके रहे इसके बाद चले गए बृज मोहन ने बताया की आज हम एसीपी स्वाति चौधरी ऑफिस गए थे एसीपी स्वाति चौधरी ने बुलाया था मैडम ने कहा की तुम हमारी शिकायत डीसीपी से करते हो और कहा की आप चाहे जिस से शिकायत करो कमिश्नर डीएम डीजीपी मुख्यमंत्री मगर मैं अब तुम्हें जेल भेजकर ही रहूंगी और लड़की का बयान हो चुका है अब तुम जेल जाने की तैयारी करो बृज मोहन ने बताया हमारे ऊपर झूठे मुकदमे लिखे गए हैं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कैमरे लगे हैं फिर भी इनकी जांच नहीं हो रही है डीसीपी गोपाल चौधरी सर ने कहा था की कैमरे सीसीटीवी की जांच होगी जो दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी डीजीपी गोपाल चौधरी ने बताया की बृज मोहन अगर आपने निर्दोष हैं तो आप पर कार्रवाई नहीं होगी पीड़ित दलित बृज मोहन ने कहा की अगर अपराधियों पर कार्रवाई ना हुई तो हम आत्महत्या कर लेंगे पूरे परिवार के साथ अब देखना यह है शासन प्रशासन इसे गंभीरता से लेता है कि नहीं या ऐसे ही दलित पीड़ित परिवार के साथ अत्याचार होता रहेगा भारत के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डीजीपी लखनऊ डीएम लखनऊ कमिश्नर से लगाई इंसाफ की गुहार और कहा अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए मैं बेकसूर हूं दलित होने के नाते मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है इसमें पुलिस के उच्च अधिकारी और सिपाही और एसआई मिले हुए हैं मेरा निवेदन है कि उचित स्तर की जांच होनी चाहिए मैं निर्दोष हूं अगर मैं बेकसूर जेल गया यह मेरे साथ गलत हुआ तो मैं पूरे दलित पीड़ित परिवार ने कहा मैं पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन दबंग यादव लोग होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here