खखरेरु फतेहपुर धाता नगर पंचायत में जिला पत्रकार एसो०/ संघ फतेहपुर की बैठक शिवाय गेस्ट हाउस सोनारी रोड़ धाता में खागा तहसील इकाई धाता टीम के द्वारा संपन्न कराई गई जिसमे जिले से चलकर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की फोटो में माल्यार्पण करके बैठक का शुभारम्भ किया बैठक में प्रयागराज से चलकर हनुमंत सिंह ने पत्रकारों को निर्भीक पत्रकारिता करने को कहां बोले आप लोग जो खबर लिखते है उसके शब्द कोष की जांच करके ही खबर लगवाए सम्मान के साथ पत्रकारिता करें दलाली न करें जो दलाली करता है वो कभी पत्रकार नहीं हो सकता वो पत्रकारों की छवि को धूमिल करता है ऐसे लोगों का साथ कतई न दे मैं सदैव आप लोगों के साथ खड़ा हूं सच्चाई के साथ पत्रकारिता करे वही पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अजय भदौरिया ने कहा सभी पत्रकार साथी पेपर की संपादकीय जरूर पढ़े उससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है सभी लोग आपस में भतभेद तो करे लेकिन मनभेद कतई न करे कई लोगों ने कहा की कर्मचारी अधिकारी हमे सम्मान नही देते पत्रकार सम्मान का हकदार है लेकिन जब तक आप लोग किसी कर्मचारी अधिकारी को सर बोलना बन्द नहीं करेंगे तब तक आपको सम्मान नही मिलेगा जब वो आपके सर है तो सर सम्मान कहां किसी को देते है सभी लोग सम्मान के साथ पत्रकारिता करे और किसी पत्रकार के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे उसके लिए हमे चाहे जितनी लड़ाई लड़नी पड़ी पत्रकारों को लेकर कई मुद्दे में चर्चाएं हुई सबसे समस्याओं को बात की गई खखरेरू को लेकर कई पत्रकार साथियों ने समस्याएं बताई तो जिला अध्यक्ष ने कहा अगली बैठक खखरेरू में होगी वहीं सारी समस्याओं का निदान होगा सभी लोग निर्भीक होकर पत्रकारिता करे सभी पत्रकार साथियों को एक डायरी पेन और शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही नाश्ता और खाने की व्यवस्था भी की गई जिसमे फतेहपुर जिले, खागा, किशनपुर, खखरेरू के पत्रकार सम्मिलित हुए सभी ने धाता पत्रकार टीम को सफल कार्यक्रम आयोजित के लिए बधाई दिया बैठक में , सुनील कुमार गुप्त, अवनीश सिंह,राहुल तिवारी, इरशाद सिद्दीकी, आलोक अग्रवाल, ओ पी सिंह, सुधीर सिंह, धीरेन्द्र कुमार बाजपेई, कुमुद तिवारी, मनोज कुमार निषाद , निरंजन सिंह, मुकेश सिंह, ज्ञान सिंह, विवेक सिंह, मनोज कुमार सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, के वी सिंह, देवेश तिवारी, डाक्टर जाफर, अभिषेक दिवेदी, राजा सिंह, अरुण कुमार केशकर, मोनू खान, कमरूल, उग्रसेन, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here