मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने बस्ती डीएम को दिया निर्देश

बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा नक्शा के नाम पर नियम विरूद्ध तरीके से किये जा रहे आर्थिक शोषण, अवैध वसूली की जांच कराकर जनपद वासियों को राहत प्रदान कराये जाने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि परीक्षण के बाद समुचित कार्यवाही कराया जाय।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। केवल नक्शा को लेकर आम जनमानस का घर नियम विरूद्ध ढंग से सील किया जा रहा है, जो बहुत ही दुभाग्यपूर्ण है। वर्तमान समय में विकास प्राधिकरण का जो नया क्षेत्र शामिल हुआ है, जहां के लिए नक्शा पास करने का नियम ही नहीं है वहां भी विकास प्राधिकरण के लोग पहुंच कर आम जनमानस को परेशान कर अवैध वसूली कर रहे हैं। बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस में नक्शा पास करवाने और सुविधा के लिए कोई भी जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जाता है। इससे जनपद वासियों में आक्रोश है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होने मांग किया कि अवैध वसूली रोके जाने के साथ ही विकास प्राधिकरण विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here