फतेहपुर …जिले में उपमुख्यमंत्री ने पृथ्वी दिवस के मौके पर अमृत सरोवर तालाबों के साथ सेल्फी भेजने के लिए जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।और सरकार ने इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए लखनऊ से असिस्टेंट कमीश्नर रैंक के अधिकारी को जनपद में अमृत सरोवर तालाबों में पानी और हरियाली जैसे पृथ्वी दिवस की हकीकत जानने के लिए भेजा गया है। शहर के विभिन्न विकास खंड के क्षेत्रों में असिस्टेंट कमीश्नर ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर रहीं हैं।वही तेलियानी ब्लॉक एवं भिटौरा विकास खंड क्षेत्र के अमृत सरोवर तालाबों का संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त किया गया।

हसवा विकास खंड क्षेत्र में शनिवार को चिलचिलाती कड़ी धूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट कमीश्नर सरिता सिंह को नामित करते हुए भेजा गया है। हसवा ब्लॉक क्षेत्र के बुधरामऊ ग्राम पंचायत का द्वारा किया गया इस मौके पर प्रधान नितिन शुक्ला ने अधिकारियों को अमृत सरोवर तालाब का स्थलीय निरीक्षण करवाया । मौके पर झंडारोहण चबुतरा और पक्की सीढ़ी बनी हुई है। तालाब में पानी भरा हुआ पाया गया है । वहीं अमृत सरोवर तालाब के किनारे सेल्फी पांइट पर असिस्टेंट कमीश्नर सरिता सिंह और बीडीओ वीरेंद्र प्रताप वर्मा अपनी- अपनी फोटो सेल्फी लेने के लिए खीचा गया। बिलारीमऊ ग्राम प्रधान रंजना देवी ने असिस्टेंट कमीश्नर सरिता सिंह को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया और साथ ही साथ बीडीओ वीरेंद्र प्रताप वर्मा को प्रधान प्रतिनिधि मेवालाल ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।असिस्टेंट कमीश्नर ने मौके पर अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। मौके पर झंडा रोहण चबुतरा , पक्की सीढियाँ, और सफाई व्यवस्था भी अच्छी तरह साफ पाया गया है। । वही असिस्टेंट कमीश्नर ने महिला ग्राम प्रधान रंजना देवी को गाँव में विकास के लिए दिया टिप्स कि अपनी ग्राम पंचायत में इतना विकास करें कि जनता फिर आप को ग्राम प्रधान चुन सकें। हमेशा अच्छे कार्या की पहचान गाँव से लेकर प्रदेश तक में नाम रोशन होता है। कड़ी धूप में कुशुभी ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवा अमृत ने अधिकारियों को अमृत सरोवर तालाब स्थलीय जानकारी दिया। पृथ्वी दिवस के मौके पर असिस्टेंट कमीश्नर सरिता सिंह ने ने पौधरोपण करते हुए तालाब के बने अमृत सरोवर तालाब के चोरो ओर इंटरलाॅकिंग और तालाब में पानी भरा हुआ पाया गया। इस मौके पर सचिव अतुल श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, विपिन कुमार, मेवालाल,एवं ग्राम प्रधान नितिन शुक्ला, रंजना देवी, शिवा ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here