फतेहपुर। दिल्ली से बिहार ट्रेन से जा रहे युवक की अचानक तबियत खराब हो जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर फतेहपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जिला बेगूसरांय थाना गटपुरा के गांव अरकपुर निवासी सुरेश राय का 35 वर्षीय पुत्र सुदामा दिल्ली में नौकरी करता था। बताते हैं कि छुट्टियों में वह कल ट्रेन से बिहार आ रहा था। तभी उसकी कानपुर निकलते ही तबियत बिगड़ गई। जिस पर बोगी में बैठे यात्रियों ने इसकी जानकारी मौजूद टीटी को दिया। टीटी ने कंट्रोल रूम फतेहपुर मे जानकारी दी और आज सुबह ट्रेन को स्टेशन में रोक कर जीआरपी ने बोगी से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के चाचा संजय राय ने दी। मृतक अपने पीछे पत्नी रजनी देवी, तीन पुत्री साक्षी 12, शालू 6, अनन्या 4 एवं एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है।