संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी: रामसनेहीघाट थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मूसेपुर में एक ट्रस्ट व गुरुकुल का संचालन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिको ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरु सहाय निगम को सौंपा। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने बताया कि लखनऊ में निवास कर रहे एक व्यक्ति जो अपने चिकित्सक बताते है शिक्षित बेरोजगारों को वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए लूट लिए और पैसा वापस मांगने पर उल्टे पीड़ितो पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है अपने सत्ता पक्ष के विधायक मंत्री को करीबी बता कर रौब दिखाया जा रहा है इस कार्य में कथित गुरुकुल के एकमात्र आचार्य भी शामिल है जो बेरोजगार लोगो लोगो को फांसने का कार्य करते है उक्त व्यक्ति द्वारा विभिन्न मेडिकल कोर्स कराने का दावा किया जाता है जिसको सोशल मीडिया में बढ़ चढ़ कर प्रसारित किया जाता है और भोले भाले बेरोजगारों को फंसाया जा रहा है।इस मौके पर जिला सचिव प्रवीन वर्मा, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू, व्यापार सेना सचिव राहुल गुप्ता,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता,कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ मिश्र,राम सिंह,अविनाश सिंह ,अशोक कुमार,लवकुश, पवन रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे