खखरेरू/ फतेहपुर
शासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खखरेडू थाना क्षेत्र के चांदपुर औढेरा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी करते हुए पार्वती पत्नी सूरजपाल के घर से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब व गीता देवी पत्नी जितेंद्र कुमार के घर से भी 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी तथा मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया टीम ने शराब को सीज करते हुए लहन को वही पर नष्ट करा दिया. इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी प्रमोद राव ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण में संलिप्त इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है तथा इन दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.