लेकिन न्यूज़ कौशांम्बी

राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर6393815017

खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें रिपोर्ट

अयोध्या श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पूरे भारत देश में जगह-जगह जय श्री राम के नारे लगते रहे और प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल रहे
500 वर्ष के बाद श्री राम भगवान अपने जन्म भूमि अयोध्या में विराजमान हुए

इनके उपलक्ष में जगह-जगह भंडारा वह सुंदरकांड का पाठ कराया गया गांव देहात से लेकर शहर तक सजे रहे मंदिर डीजे ढोल नगाड़ा की धुन पर लोग झूमते रहे
कौशांबी जनपद के चम्पहा बाजार से रथ यात्रा निकालकर पश्चिम शरीरा संकट मोचन हनुमान मंदिर पर समाप्त किया गया
रथ यात्रा में चम्पहा बाजार व्यापार मंडल का भारी योगदान रहा

इसी तरह बरौली माजरा बरौली के पुरवा के लोगों ने हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ कराया और भंडारे का आयोजन किया गांव व क्षेत्र की जनता भंडारा का खूब आनंद लिया और डीजे की धुन पर नाचते रहे और जय श्री राम का नारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here