तहसील फतेहपुर में जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की मौजूदगी में संपन्न हुआ समाधान दिवस
तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस का आयोजन जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को किया गया।तहसील फतेहपुर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता व एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। अलग-अलग विभागों में जनता से जुड़ी हुई 145 समस्याओं को लेकर लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित सबसे अधिक 83 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में मौके पर महज 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। सभी अधिकारी 10 से 12 अपने कार्यालय में मौजूद रहकर समस्याओं का निस्तारण करें।
तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी आर पी जगत साईं ,पुलिस क्षेत्राधिकार डा.बीनू सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे, तहसीलदार प्राची त्रिपाठी,जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित सभी विभाग से अधिकारी मौजूद रहे
तहसील रामसनेहीघाट में उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां कुल 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। यहां भी सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए पाए गए। राजस्व विभाग से जुड़े 23 मामलों में से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
रामनगर के तहसील सभागार में एसडीएम पवन कुमार की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व विभाग के 8 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया, जिलाधिकारी पवन कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक तहसीलदार महिमा मिश्रा रामनगर कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार यादव आदि सभी विभागों के अधिकारियों का कर्मचारी मौजूद रहे