संवाददाता महेश कुमार असोथर
संविधान रक्षक असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के ऐझी में शराबी बेटे ने पिता और भाई को शराब के नशे में मारपीट दिया। पीड़ित पिता ने थाने आकर पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
जानकारी अनुसार ऐझी निवासी रामकिशोर पुत्र रामानंद ने बताया कि शराब के नशे में बेटा राममिलन ने मेरे बेटे सुरेश व मुझे मारपीट दिया। आए दिन शराब के नशे में बेटे द्वारा गाली गलौज और मारपीट करने से पीड़ित पिता ने थाने आकर पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है।