DM श्री इंदुमती ने मौरंग खदान को किया सीज
पट्टा क्षेत्र के बाहर से मौरंग निकाल रहा था पट्टाधारक
जांच में 1341 घन मीटर मिला अवैध खनन
12 लाख 6 हजार 900 का लगाया गया जुर्माना
पट्टाधारक आलोक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
16 ओवरलोड वाहनों को भी डीएम ने सीज किया
वाहन स्वामियों के भी खिलाफ दर्ज हो रही है FIR
पूर्व में भी तीन बार पट्टाधारक पर लग चुका है जुर्माना
58 लाख जुर्माना लगने के बावजूद नहीं सुधरा पट्टाधारक
डीएम के छापा मारने से खदान संचालकों में मचा हड़कंप