- तुरकौलिया में हरे आम और हरे महुआ के पेड़ कटने से जुड़ा मामला कुदरहा,बस्ती। विकासखण्ड कुदरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तुरकौलिया में बिना परमिट के एक हरे आम के पेड़ और एक हरे महुआ के पेड़ की कटान हुई थी । बिना परमिट के हरे पेड़ की कटान की सूचना पर वन सुरक्षा प्रभारी ( उड़ाका दल ) की टीम भी पंहुची थी लेकिन बिना परमिट के पेड़ काटने के मामले में कार्रवाई नहीं हो पायी थी । तुरकौलिया में बिना परमिट के पेड़ कटान से सम्बन्धित मामला संज्ञान में आने पर वन क्षेत्रीय अधिकारी राजू प्रसाद ने तुरकौलिया में बिना परमिट के हरे पेड़ कटने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। वन क्षेत्रीय अधिकारी के आदेश पर उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई । मुकदमा संख्या – 21/2024-2025 है । मैनुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन व प्रभाकर उपाध्याय पुत्र राम नयन साकिन – तुरकौलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है । इस सम्बंध में वन क्षेत्रीय अधिकारी राजू प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है कि अपने – अपने क्षेत्र में आने वाले पेड़ों की देख भाल करते रहे । बिना परमिट के पेड़ों की कटान नही होनी चाहिए । कप्तानगंज रेंज के अन्तर्गत क्षेत्रों में बिना आदेश के कटान की सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी ।