खागा फतेहपुर श्रवण मास के अवसर पर रविवार की देर रात गंगा नौबस्ता घाट से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था क्षेत्र के आस्था केंद्र कुंडेश्वर धाम को जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों का प्रेस क्लब खागा के तत्वाधान में नगर के चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया कांवरियों को शरबत पिलाकर शिवभग्तो से ओतप्रोत नवयुवक कांवरिया संघ के जिला अध्यक्ष सीपी त्रिपाठी ने बताया कि सन 2004 से फतेहपुर जिला में कांवर यात्रा की शुरुआत की थी जो की श्रवण मास के तीसरे सोमवार को बाबा कुंडेश्वर धाम मांझिल गांव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवर यात्रा निकाली जा रही है इसी बीच जिला अध्यक्ष सीपी त्रिपाठी ने अपने संगठन को विस्तार करते हुये खागा इकाई का गठन कर दिया जिसमे ओमनारायण विश्वकर्मा (चुनकाई)को नवयुवक कांवरिया संघ का तहसील अध्यक्ष व रवी शर्मा को तहसील महामंत्री खागा इकाई में नियुक्त करते हुवे प्रेस क्लब खागा को आभार व्यक्त किया जिसमे वीरेंद्र मिश्र , पुत्तू दीक्षित,रमेश गुप्ता,अनीश डी जे, दीपू, रवि,दीपक , विनय ,दिवाकर,नितिन, गोलू,दिनेश बाबा, एवम तमाम शिवभक्त मौजूद रहें इस अवसर पर रितेश पांडे इंदल सिंह इसराइल फारूकी शकील अहमद राजू दुबे अनूप कौशल अजय त्रिपाठी अशोक सिंह रानू सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पत्रकार साथी उपस्थित रहे वही सहयोग में व्यापार मंडल के शिव भक्त कावाडियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में मौजूद रहे।