फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदाई संस्थाये अपने-अपने सड़को का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार सफेद पट्टी, संकेतक, स्पीड ब्रेकर व स्पीड लिमिट बनाये यदि गड्डे है तो पैचिंग कराई जाय। उन्होंने कहा कि 50 नंबर गेट ओवर ब्रिज एवं बांदा सागर मार्ग रेलवे अंडर पास में जो गड्डे है, कि पैचिग, डिवाइडर में रिफ्लेक्टर, के साथ दिखने वाली सरिया को तत्काल कटवा दे साथ ही स्थाई समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाते हुए कार्य कराया जाय। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने तहसील क्षेत्र में सीमावर्ती जनपदों के प्रवेश एवं निकास द्वार, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का नक्शा बनाकर उपलब्ध कराए। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक करे। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों एवं स्वामियों पर सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, अपर उप जिलाधिकारी, तहसील सदर, नायब तहसीलदार, बिंदकी, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।