राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017
खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर पूरे UP की पुलिस एलर्ट मोड पर है इसी कड़ी में आज प्रयागराज के तीनों ज़ोन के डीसीपी ने अपने आने इलाको के रेलवे स्टेशन का दौरा किया और स्टेशन के प्लेट फार्म से लेकर बाहर पार्किंग तक गस्त की इस दौरान पुलिस अफसरों ने स्टेशन के मुख्य गेट और पीछे के रास्ते पर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी इस दौरान अफसरों ने सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स जो हर आने जाने वालों पर बारीकी से नज़र रखने का निर्देश दिया। प्रयागराज के डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने फोर्स के साथ लीडर रोड पर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर प्लेट फार्म 10 तक निरीक्षण किया और सिविल लाइन्स साइट से निकल कर पार्किंग तक दौरा किया, उन्होंने सिविल लाइन्स साइट से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर पुलिस कर्मियों को निगरानी का निर्देश दिया,इसी तरह डीसीपी यमुना नगर अभिनव त्यागी ने नैन