संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
फतेहपुर बाराबंकी आज दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर द्वारा सम्पूर्ण तहसील का कार्य बहिष्कार किया गया , बार के निर्देश पर कोई भी अधिवक्ता तहसील कैंपस में नहीं गया साथ उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य भी बन्द रहा अधिवक्ताओ ने कार्य बहिष्कार के साथ नारे बाज़ी करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा को देकर अपना विरोध दर्ज़ कराया,
विदित हो आज दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम व महामंत्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधिवक्ताओ द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें बताया गया की माननीय उच्च न्यायलय इलाहबाद बाद हाल ही में अधिवक्ता संघ के विरुद्ध दिये गये अभिमत जो कि अभिव्यक्ति क़ी स्वतंत्रता तथा समाज के सामान्य सिद्धान्तो के विपरीत है के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघ आज न्यायिक कार्य से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैँ
इसी क्रम में दि बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताजन भी न्यायिक कार्य से विरत हैँ तथा ज्ञापन के माध्यम से अलोकतान्त्रिक व आलोचय आदेश को वापस लेने क़ी मांग करते हैँ
ज्ञापन देने में बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम,महामंत्री संजय कुमार सिंह नंबरदार, राजीव नयन तिवारी, सुशील मिश्रा, प्रबल प्रताप सिंह,अनीक सिद्दीकी, हरीश मौर्या, प्रेम चंद्र पाल, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश यादव, के के मिश्रा रानू, गणेश शंकर मिश्रा, शशेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया लाल यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजू वर्मा, अनीस अहमद, मोहम्मद फहद, मनीष श्रीवास्तव, ज्ञानू, विकास श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, विकास यादव मुकुल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जीतेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।