खखरेरु फतेहपुर विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से लोगों के सामने बिजली और पानी की बहुत बड़ी समस्या थी नगर वासियों को पानी पीने के दूर से हैंण्ड पाइप द्वारा भरकर लाना पड़ रहा था नगर वासी रात्रि में अंधेरे में रह रहे थे लोग इस भीसड गर्मी में पन्खे की हवा भी नहीं ले पा रहे थे जिसके चलते समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर (मनकापुर) में विगत 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर अध्यक्ष अजय सिंह चंद्रौल के द्वारा जेई महोदय से PR बनवाकर फतेहपुर भेजवाया गया एवम स्टोर जेई से निवेदन कर मंगवा कर बदलवाया गया।
इस मौके पर बीरू पाल, नंगा सिंह, राजेश तिवारी ,राजेंद्र यादव आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।