7 अप्रैल हथगांव/फतेहपुर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
सरकार के लाख प्रयासो के बावजूद भी फतेहपुर जिले में महिलाओं से अभद्रता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है अभी ताजा मामला है हथगांव थाना क्षेत्र के गौरी ग्राम सभा का जहां रहनें वाली दलित समाज की एक महिला ने गांव के रहने वाले चेतराम पासवन के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित महिला सुबह भोर पहर शौचक्रिया के लिए जंगल गई थी जहां पहले से घात लगाए बैठे चेत राम पासवान ने पीछे से आकर दबोच लिया और खेतों में घसीट कर बलात्कार करने का प्रयास करते कपड़े फाड दिया शोर मचाने पर जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग गया और थोड़ी देर बाद पीड़िता जब घर आई तो आरोपी व उसकी पत्नी पीड़िता के घर में घुसकर महिला व उसकी 17 वर्षीय पुत्री को लात घुसों जमकर पीट दिया जिसमें मां बेटी को अंदरुनी गंभीर चोटें आई जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई पूरे मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस में जुटी