ब्रेकिग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती मे अचानक आयी घटनाओ कि बाढ से प्रभावित हुयी है पुलिस प्रशासन व्यवस्था जिस तरह जनपद मे घटनाऐ घटित हो रही है और पुलिस प्रशासन के कर्मचारीयों कि नीद हो रही है हराम कावड मेला को लेकर पुलिस अधिक्षक कि अध्यक्षता और सूझ बूझ के नीतियो पर खरा उतरते देखे गये क्षेत्राअधिकारी हर्रैया जिनका कार्य सराहनीय रहा है वही दूसरी तरफ थानाओ के अन्तर्गत होने वाले घटनाओ पर अंकुश लगाने मे अस्मर्थ दिखते नजर आये थानेदार जबकि सूबे के मुखिया योगी जी का आदेश है कि फरियादियो के फरियाद को ध्यान पूर्वक सुना और समझा जाये और समस्याओ निस्तारण उचित रुप कराये जाये परन्तू कडे आदेशो के बाद भी जीरो टारलेस कि नितियो के अधार फरियादी कि फरियाद हल्ला हंगामा होने के बाद ही सुना जा रहा है जब तक पीडित पीडित होकर हल्ला हगामा नही करता और अपनी बातो और समस्या को उच्चाधिकारी तक नही पहुचाता तब तक समस्याओ का समाधान करने मे अस्मर्थता दिखाते है थानेदार जबकि क्षेत्राअधिकारी हर्रैया कि कार्य भार देखा जाये तो सराहनीय रहा है और अपने फर्ज और कर्तव्यपथ कार्य करते दिखते नजर आये है सम्बिधान और सम्वैधानिक कार्यवाही करते हुये फरियादी कि प्रधानता देते है और संज्ञानित कर संज्ञान मे भी लेते वैसे तो खुबियो और पद का प्रतिष्ठा बनाकर कार्य करना क्षेत्राअधिकारी हर्रैया का सराहनीय रहा है पूरे जनपद मे लेकिन थानो के घटनाओ के चलते क्षेत्राअधिकारी हर्रैया के भी कार्य पर सवाल उठाये गये है जबकि कावड मे कावडियो भक्तो श्रद्धांलु को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर क्षेत्राअधिकारी हर्रैया दिन रात कावडियो के सुरक्षा मे लगे रहे जहा तक कि बात है हर्रैया सर्किल कि है इतनी अच्छी सुरक्षक विधिक और सूझ बूझ नितियो से क्षेत्राअधिकारी हर्रैया अपना ही नही मान सम्मान बढ रहा है बल्कि प्रशानिक व्यवस्था और सुल्तान कि कमान सम्भाल रहे कप्तान कि आस पर खरा उतरते देखे गये क्षेत्राअधिकारी हर्रैया लगायी कि परत पर चल रहे क्षेत्राअधिकारी हर्रैया कि प्रशंसा करना भी कम पड जायेगा जिस तरीके के सूझ बूझ नितियो के इस्तेमाल से कावडियो श्रद्धांलु भक्तो कि भीड को कंट्रोल कर अंकुश लगाकर सुरक्षक विधिक सुरक्षा प्रदान कर सहयोग करते रहे और अपने दायित्वों को जनहित मे लगाते नजर आये परन्तु कानुन व्यवस्था को ताक पर रखकर चल रहे थानेदार और चौकी प्रभारियो से नही सम्भल पा रही है कमान जहा घटनाओ के उपर घटनाओ को अन्जाम दिया जा रहा है वही अपराध और अपराधियो पर नियन्त्रण नही लगा पा रहे है थानेदार और चौकीप्रभारी जनपद मे मच रहा है कोहराम थाना के चलते उच्चाधिकारी हो रहे है बदनाम थानेदारो के लापरवाही समझा जाये या फिर सोची समझी राजनिति फिलहाल थाना क्या है हाल थानेदार पर सिमटा घटनाओ का चाल
*
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020*