बभनान, बस्ती। पूर्वोत्तर रेलवे के बभनान और परसा तिवारी स्टेशन के बीच अज्ञात ट्रेन से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए बस्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल चौकी प्रभारी बभनान हरीराम यादव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में सूचना मिली कि परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक अज्ञात ट्रेन से गिर गया है।मौके पर पहुंच कर उसके जेब से मिले आधार कार्ड से ज्ञात हुआ कि घायल का नाम अभिमन्यु पुत्र धनुषधारी ( 40) वार्ड संख्या 10 संतहवा थाना पहाड़पुर पूर्वी चंपारण बिहार का निवासी है। उसे गौर अस्पताल पहुंचाया गया।गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय बस्ती रिफर कर दिया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है।