पत्रकार से अभद्रता एंव हाथापाई करते हुये दीवान जी का विडियो हुआ वायरल
जौनपुर-पत्रकार के सवाल के जबाब मे उलझे दीवान ने पत्रकार पर हमला बोलकर जडा थप्पड अभद्रता पूर्ण शब्दो का इस्तेमाल करके और तेरी मा कि कह कर हाथपाई कि घटना कैमरे हुयी है कैद। तेजी से हो रही है वायरल। इस घटना स्तब्ध होकर सर्व पत्रकार समाज और पत्रकारो के संगठन आक्रोशित होकर शोसल मीडिया के माध्यम से जगह जगह से वायरल करके प्रशासन से दीवान जी के उपर सम्वैधानिक कार्यवाही करने कि माग कर रहे है जबकि
पत्रकार ने क्या गलत सवाल किया था जिस पर भडके दीवान जी हाथपाई करने लगे और विमुख होकर मारने पीटने लगे गुण्डा गर्दी के फिराक जमाते हुये अहम दिखा रहे है दीवान के आन पर प्रशासन कि नितिया का दुरपयोग किये और पत्रकारों के सवालो का जबाब मे उलझने से बोखौला गये और। सरेआम हाथापाई करना शर्मनाक है इस घटना को प्रशासन जल्द ही जाच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दे चुकी है।और गम्भीरता से संज्ञान मे लेकर जाच कर कार्यवाही किया जा रहा हैे जहा दीवान का निकल रहा है दीवाला। सवाल के जबाब मे उलझे दीवान का जल्द बन्द होगा खाद्य पान का नेवाला
पत्रकारो से अभद्रता करना एंव अपनी खामिया छिपाने मे माहिर प्रशानिक अधिकारी के कुछ महत्वाकांशी पुलिस कर्मी अपने दायित्वो को इमानदारी से निर्वहन करने मे कैची काटते हैं जब पत्रकार खामिया को उजागर करता है तो कुछ औझी मानसिकता के पुलिस कर्मी का भडक जाने का विडियो हुआ है वायरल और आपा खो देते है एंव मारा मारी जैसे घटनाओं को अंजाम दे बैठते है ऐसे पुलिस कर्मचारी के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाते हुये अतिशीघ्र कठोरत्मक कार्यवाही करते हुये सम्वैधानिक रुप से दण्डित किया जाना अतिआवश्यक है
जबकि पत्रकार संगठन इस घटना से स्तब्ध है और न्याय और न्यौचित कार्यवाही करने कि माग कर रही अगर प्रशासन द्वारा इस प्रकरण मे सम्वैधानिक कार्यवाही नही हुयी तो सभी संगठन एकत्रित होकर मा.प्रधानमन्त्री एंव राष्ट्रपति को पत्र माध्यम से देने का काम करेगा और कार्यवाही के कराने लिये बाध्य होगी