मतदान के दिन भी हुआ था विवाद लोकसभा चुनाव में मतदान बाद सोशल साइट पर टिप्पणी को लेकर भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था इस दौरान दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप के बीच मामला थाने पहुंचा था लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कर दिया था
हैदरगढ़ बाराबंकी तहसील क्षेत्र हैदरगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत थलवारा में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र व साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया पुलिस के अनुसार सोशल साइट पर टिप्पणी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद मारपीट में तब्दील हो गया बृहस्पतिवार को देर शाम घटी इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है
ग्राम पंचायत थलवारा प्रधान श्रीमतीआशा देवी के पुत्र कुंवर रामानंद सिंह ने बताया बृहस्पतिवार शाम करीब 8:00 बजे साथी आशीष सिंह दिनेश गणेश व कृष्ण कुमार के साथ गांव पूरे नाजिर गया था वहां पहले से ही हमला करने की साजिश के साथ जुटे उदय नारायण सिंह व उनके पुत्र अखिलेश आशीष अभिषेक गौतम सिंह के साथ अभयराज सिंह नर विजय सिंह ने धारदार हथियार व लाठी डंडों से हत्या के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया इसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए प्रधान पुत्र पर हुए हमले की सूचना पर जुटे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश दिखा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ भेज कर हमले के आरोपी आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है