किशनपुर, फतेहपुर । कस्बे स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से मनमानी करने का आरोप लगा है। कई ग्राहकों ने वीडियो वायरल कर शाखा प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
रानीपुर बहेरा गांव निवासी शिवम शुक्ला ने शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने मुद्रा लोन के लिए फाइल तैयार कराई थी। फाइल तैयार होने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा किशनपुर में जमा भी कर दी थी। कई बार शाखा प्रबंधक उसकी दुकान का निरीक्षण करने भी गए लेकिन महीनों से उसे मुद्रा लोन देने के नाम पर टहलाया जा रहा है। आए दिन उसे बैंक बुलाकर बैठा लिया जाता है और देर शाम दूसरे दिन आने की बात कर उसे वापस कर दिया जाता है। गुरुवार को भी उसे मुद्रा लोन देने के लिए बुलाया गया था इस दौरान शाखा प्रबंधक ने उसे बुलाकर उसकी फाइल वापस कर दी। शिवम शुक्ला ने बताया कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों से गलत तरीके से पेश आते हैं। बैंक पर आने जाने वाले ग्राहकों को भी प्रताड़ित करते हैं जिस वजह से ग्राहकों में काफी आक्रोश है। वही बीसी संचालकों पर भी जबरन काम करने का दबाव बनाया जाता है जिस वजह से बीसी संचालक भी परेशान है। मामले के बावत एलडीएम गोपाल कृष्ण ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी अगर ग्राहकों को समस्या आ रही है तो समाधान कराया जाएगा। ग्राहकों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here