फतेहपुर पुलिसः–
थाना कोतवाली व पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण
आज जनपद फतेहपुर में आज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा जनपद फतेहपुर के भम्रण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के विभिन्न मदों/ शाखाओं का निरीक्षण करते हुये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा परिसर में निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता व कार्यो को चेक किया गया। साथ ही पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर परिचय प्राप्त करते हुए जनपद अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन तथा 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) दृष्टिगत शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना महिला थाना व थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदी गृह आदि का निरीक्षक कर दस्तावेजों के रख रखाव व परिसर की साफ-साफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर एसपी फतेहपुर उदय शंकर सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, के साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।