ब्रेकिंग न्यूज़ विजयपुर
रायपुर भसरौल के ग्राम सभा के बड़ी रबारी में मुख मार्ग पूरी तरह से जल भराव हो गया है इसके चलते बताते चले इस समय स्कूली बच्चे एवं परिजनों को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है लोगो का कहना है हमें इस मुसीबत से कब छुटकारा मिलेगा यह मामला काफी दिन का हो गया लेकिन अभी तक इस रोड का कोई संशोधन नहीं निकला इस जल भराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुसा ऐसे में काफी किसान मजदूर परेशान यहां तक की रोज हजारों नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाते नजर आते हैं इसी जल भराव से किसी तरह से लोग गिरते पड़ते स्कूल तक पहुंचते हैं
पूरा मामला रायपुर भसरौल के ग्राम सभा बड़ी रेवाड़ी का बताया जा रहा है