खखरेरू फतेहपुर रजा स्टेडियम जहाँगीर नगर गहुरा में चल रही युवा क्रिकेट लीग मैच के फाइनल मुकाबले में थुलगुला ने जहाँगीर नगर गहुरा को एकतरफा मुकाबले में आसानी से मात दे दी। दर्शकों से खचाखच भरे लोगों को एक अच्छे मुकाबले की आस थी दर्शकों को एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन इस मुकाबले में जहाँगीर नगर के कप्तान सय्यद फखरुल इस्लाम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ बुलबुला की तरफ से ओपनिंग बैटिंग करने आये तल्हा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 बालों पर 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 128 रन की शतकीय पारी खेली। तालिब अब्बास ने उनका अच्छा साथ दिया, उन्होंने 13 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 25 रन की पारी खेली। आदर्श ने 12 गेंद में 21 एवं आशु ने 10 गेंद में 20 रन बनाएं। इस तरह से थुलबुला की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जहांगीर नगर गहुरा की तरफ से कोई भी बॉलर कलाम को छोड़कर किसी ने भी अच्छा योगदान नहीं दे सका सिर्फ कलाम ने ही 3 विकेट झटके। जवाब में उतरी जहाँगीर नगर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज वैश सिद्दीकी बिना खाता खोले शून्य पर पवेलियन लौट गए। गहूरे की तरफ से इशू पटेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका बल्लेबाज इशू पटेल ने 23 गेंद में 7 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। उन्होंने तालिब अब्बास के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए। थुलगुला कि तरफ से आशू ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके, ओलंगा तालिब अब्बास ने 2-2 विकेट झटके। तल्हा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर हज़ारों दर्शक मौजूद रहे। इस अच्छे सफल आयोजन के लिए आए हुए दर्शकों का कॉमेंटेटर शादाब सिद्दीकी और दानिश सिद्दीकी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया