खागा कोतवाली के मझिलगाव चौकी प्रभारी का मानवी चेहरा आया सामने ! आधा सैकड़ा गरीब बेसहारा परिवार के लिए मददगार बने विकास सिंह !मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह होली के त्यौहार के अवसर पर आधा सैकड़ा जरूरतमंद घरो में गरीब बुजुर्ग व बच्चों को गुजिया चिप्स पापड़ मिठाई व कपड़े वितरित कर होली के त्यौहार को मनाया ! सोशल मीडिया पर पुलिस का यह मानवीय चेहरा जमकर वायरल हो रहा है ! क्षेत्रीय लोगों द्वारा खाकी के इस कार्य की जमकर सराहना की जा रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here