बस्ती। लखनऊ धरने को लेकर शिक्षामित्रों ने बनाई रणनीति
अपने हक के लिए धरने में शामिल हों सभी शिक्षामित्र
बस्ती। ब्लॉक संसाधन केंद्र हरैया के सभागार में बुधवार को शिक्षामित्रों ने बैठक किया। जिसमें आगामी 5 सितंबर से शुरू होने वाले लखनऊ धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर 5 सितंबर से राजधानी लखनऊ में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जो स्थाई समाधान होने तक जारी रहेगा। अपने हक के लिए सभी लोगों को धरने में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में हम सभी का जीवन आर्थिक संकट से गुजर रहा है जिसके कारण हम सभी अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, शादी विवाह आदि को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को योग्यता पूर्ण कराकर पुनः समायोजितध् नियमित किया जाए। पूरे 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतन दिया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को जीवकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान किया जाए। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर देते हुए अपने मूल विद्यालय पर वापस किया जाए तथा महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरांत उनके ससुराल के जनपद में स्थानांतरण किया जाय। बैठक को ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर साहू, महामंत्री कृपानंद तथा कोषाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ऋषिकांत तिवारी, सुरेश पाण्डेय, अमित विक्रम सिंह, पुष्पा पाठक, अंजू सिंह, सुषमा देवी, नीलम देवी, नीतू सिंह, पुष्पा देवी सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।