बस्ती। जिले के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में किरण सिंह पत्नी स्वर्गीय विनोद सिंह ग्राम चंदों थाना नगर जिला बस्ती की दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से मंडी समिति में तैनात अनुचर किरण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनट में दूसरी ट्रक भी उसके शव के ऊपर से गुजर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। सूचना के बाद पहुंची पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे की वजह से पॉलिटेक्निक चौराहे पर काफी लंबा जाम लग गया। जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।