बाराबंकी।यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से बनाये रखने व यातायात बाधित होने की समस्या के समाधान हेतु आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी आशुतोष मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के मैरिज लॉन व होटल के मालिकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने गोष्ठी में मौजूद मैरिज लॉन व होटल मालिको से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि मैरिज लॉन व होटलों के बाहर पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को रोड पर खड़ा कर दिया जाता है जिस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है। उक्त समस्या को गम्भीरता से लेते अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा लॉन व होटल मालिकों को समुचित पार्किंग व्यवस्था कर लॉन की क्षमता के अनुरुप ही बुकिंग लेने की सख्त हिदायत दी गई। श्री मिश्रा ने कहा कि मैरिज लॉन व होटल के अंदर होने वाली पार्टियों के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग न होने दे एवं पूर्व से तय की गयी समयावधि में ही कार्यक्रमों का आयोजन कर नियमों का पालन करें।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लॉन व होटलों में अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं व सभी प्रकार के फायर आदि सम्बन्धी संसाधनों को उपलब्ध रखें जिससे किसी प्रकार के हादसे को टाला जा सके। विवाह आदि समारोहों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय व शासन की गाइड लाइन के अनुरुप निर्धारित आवाज व रात्रि 10 बजे तक निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत ही डीजे बजायें व लोग सड़क पर फैलकर न चलें इसका भी ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here