फतेहपुर जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के अंतर्गत मौजा– मैका का डेरा के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसका मकान बना हुआ है जिसका सहन पश्चिम को है तथा उत्तर दक्षिण को आवागमन है।पीड़ित ने बताया कि सभाजीत पुत्र मैका निवासी ग्राम के व्यक्ति के ऊपर मुकदमें हैं तथा वह अपराधी किस्म का व्यक्ति भी है।जहां दिनांक 01/05/2024 को सिविल वाद योजित कर पीड़ित के सहन व रास्ते में पक्की दीवार खड़ी कर निर्माण कार्य करा रहा है। वहीं सिविल वाद में स्वयं उसने पीड़ित के विरुद्ध कब्जा न करने की बात कही है।पीड़ित ने बताया कि सभाजीत स्वयं अपनी दबंगई के बल पर उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।पीड़ित ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत उसने थाना ललौली में की लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि उक्त दबंग अपनी दबंगई के चलते मकान का निर्माण करवा लिया है वहीं अब वह ईट मोरंग मंगवाकर छत डलवाने की कोशिश में जहां पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर उक्त दबंग पर कार्यवाही किए जाने की बात कही और उसने कहा कि अगर उसके द्वारा मकान में छत डलवा लिया जाएगा तो उसके निकलने के लिए रास्ता बंद हो जाएगा।जिस पर उसने न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here