- भोजन जन सेवा समिति ने की पहल
- जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते कुमार शेखर।
फतेहपुर। वर्तमान समय में चल रही शीतलहरी व गलन के बीच सबसे अधिक लोगों को स्वेटर व कंबल की दरकार रहती है। बुधवार भोजन जन सेवा समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल व स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर ठिठुरते गरीब, असहाय, नेत्रहीन, एकल बुजुर्ग, निराश्रित व जरूरतमंद अनाथ बच्चों के बीच स्वेटर व कंबल का वितरण किया। कंबल व स्वेटर हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।