मोटे अनाज खरीद करने का दिया विशेष निर्देश।
फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के रामपुर थरियांव धान क्रय केंद्र हाट शाखा व सीतापुर समिति मे प्रयागराज नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने किया अचौक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र थरियांव हाट शाखा में पसरा सन्नाटा को देखकर एसएमआई राजकुमार सोलांकी को निर्देश दिया कि धान खरीद पर किसानों के साथ किसी भी प्रकार की कटौती नही होनी चाहिए ।
आसपास क्षेत्रों के किसानों को बुलाकर धान की तौल निश्चित रूप कराया ।ताकि सरकार के दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जाए। और यह भी निर्देश दिया की नमी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए मौसचर मशीन मे धान डालकर नमी जरूर जांच करें। इसके बाद सीतापुर समिति मे पंहुचें और वहां पर मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए पूछताछ किया कि किसी प्रकार कोई कटौती या पैसे तो नही लिए जा रहे है । मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है। पूंछताछ मे सब कुछ ठीक ठाक मिला। समिति के सचिव अरूण श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी से समिति की जर्ज़र बिल्डिंग को दिखाया और नई बिल्डिंग बनवाने के लिए आग्रह किया। जर्ज़र बिल्डिंग को देखते हीं जिला प्रबंधक पीसीएफ को स्टीमेंट बनवाकर नई बिल्डिंग बनवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर आर. एम. ओ. प्रयागराज व आर. एफ. सी .प्रयागराज और संजय श्रीवास्तव जिला खाद्य विपणन अधिकारी फतेहपुर, मोहसिन जमील सहायक आयुक्त, जिला प्रबंधक पी.एस.सी, क्षेत्रीय प्रबंधक पी. सी. एफ. मौजूद रहे।