बस्ती। जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढाने, सम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निरन्तर कायम रखने पर जोर दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समिति के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि जनपद में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें। उन्होने कहा कि जिला एकीकरण समिति की बैठक के बारे में सदस्यों को समय से अवगत कराया जाय, जिससे पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।
बैठक में समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा फूल चन्द्र श्रीवास्तव, सदर मो. सलीम, सरदार जगवीर, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार/सुझाव को साझा किया। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी विकास नारायण सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।